बिलासपुर । मुंगेली नाका बिलासपुर में नगर निगम द्वारा ग्रीन गार्डन का दुरुपयोग का विरोध किया आज मुंगेली नाका जन जागरण समिति तथा वार्ड 16 विष्णु नगर के समस्त वार्ड वासी यो ने लिखित आवेदन नगर निगम कमिश्नर को दिया गार्डन को मेला व्यावसायिक कार्य हेतु ना दिया जाए विष्णु नगर मुंगेली नाका कुदुदंड जन जागरण समिति के पहलाद यादव ने बताया कि कमिश्नर बंगले के बगल में ग्रीन गार्डन के नाम से प्रसिद्ध ग्राउंड को नगर निगम द्वारा व्यवसायिक उपयोग के लिए आए दिन मेले दुकान हेतु दीया जाता है ज गड्ढे पेड़ पौधे काट कर चले जाते हैं।
ग्राउंड में प्रात: घूमने वाले बच्चे बुजुर्ग लोगों को बड़ी दिक्कत होती है सिंधु जन जागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया सिंधी कॉलोनी रामकली बाड़ा यादव मोहल्ला पठान पारा के आस पास कोई भी ग्राउंड न होने की वजह से आसपास के बच्चे इसी ग्राउंड में क्रिकेट खेलने आते हैं वार्ड निवासी शम्मी चाचा ने बताया कि यहां प्रात: 4:00 बजे से ही बुजुर्गों का आना जाना चालू हो जाता है योगा ध्यान लाफ्टर क्लब द्वारा अपनी मेडिटेशन ध्यान योग किया जाता है लेकिन आए दिन प्रशासन द्वारा व्यवसायिक उपयोग देने के कारण ग्राउंड में गड्ढे और कचरा हो जाता है
आज कुदुदंड नागरिक मंच द्वारा एक बैठक आयोजित की गई और व्यवसायिक उपयोग का विरोध किया जाएगा आज समस्त वार्ड वासियों ने जिलाधीश कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दीया भविष्य में व्यवसाय के उपयोग हेतु ना दिया जाए नहीं तो वार्ड वासियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से अनुभा चतुर्वेदी पुष्पेंद्र राव हाटेकर रमेश वर्मा संजय तिवारी राकेश सिंह राजपूत राम दास मानिकपुरी सुखदेव मानिकपुरी संजय यादव शेर सिंह देव कुमार पांडे घनश्याम यादव भागीरथ यादव दुकालू यादव रामविलास यादव सैयद जहीर आदि शामिल थे।