कोरबा . छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं सतनामी समाज की गुरूमाता मिनीमाता की 109वीं जयंती पर मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थितजनों ने मिनीमाता के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मिनीमाता के द्वारा बाल विवाह कुप्रथा का विरोध किया गया। उन्हीं की देन है कि सतनामी समाज ही नहीं वरन सभी समाज की महिलाओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है और वे सभी उच्च पदों पर पदस्थ होकर अपने परिवार के साथ ही समाज एवं देश-प्रदेश का नाम रौशन कर रही हैं। जिले में स्थित बांगो बांध परियोजना उनकी ही देन है। इसकी वजह से कोरबा, जांजगीर-चाम्पा सहित रायगढ़ जिले के हजारों एकड़ खेत में पानी पहुंच रहा है एवं किसान दुगुनी फसल उगाकर लाभ अर्जित कर रहे हैं। कार्यक्रम में मनीराम जांगड़े, नारायण कुर्रे, सुनील पाटले, पुष्कर आदिले, जे.के. लहरे, जी.एल. बंजारे, वरूण धृतलहरे, भुवनेश्वर कुर्रे, नरेन्द्र भारद्वाज, दादूलाल मनहर, विशाल राज जनजान, प्रवीण गेंदले, सीमा भारद्वाज, मोहनीश आदि उपस्थित रहे।