कोरबा कोरबा जिले में सूर्य षष्ठी के अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल संध्याकालीन अर्घ बेला में कोरबा के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर आम नागरिकों से मुलाकात कर छठ पर्व की बधाईयां दीं। श्री अग्रवाल ने सबसे पहले सर्वमंगला नदी के बाईं तट पर पहुंचकर आम नागरिकों से मुलाकात की और पूजा अर्चना कर रहे नागरिकों से मुलाकात कर व भारी संख्या में नागरिकों ने राजस्व मंत्री का स्वागत किया और छठ पर्व की शुभकामनाएं व्यक्त कीं। तत्पश्चात सर्वमंगला मंदिर घाट व पम्प हाउस नदी घाट पर विशाल जनसमूह से मिले।
यहां पर भी अर्घ दे रहे परिवारों से मिले और सभी के लिए इस विशेष पर्व की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस मौके पर पार्षद रामगोपाल यादव व एस. मूर्ति के साथ वार्ड वासियों ने राजस्व मंत्री की आगवानी की। छठ पर्व के अवसर पर सभी क्षेत्रों के लोगों के शामिल होने पर मंत्री ने उम्मीद जताई कि यह पर्व केवल एक क्षेत्र विशेष के लोगों तक ही सीमित न रहकर सभी के लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक बन गया है। ऐसे पर्व सामूहिक रूप से आयोजित होने पर आपसी सौहार्द्र और भाईचारे का विकास होता है जो एक तरह से स्वस्थ सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल, पुरानी बस्ती रानी घाट, सर्वमंगला मंदिर घाट, विकास नगर घोड़ापात घाट सभी घाटों पर छठ माता की पूजा की, लोगों को छठ महापर्व की बधाइयाँ दी। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, बी.एन. सिंंह, अवधेश सिंह, अमरजीत सिंह, मनीष शर्मा, पीयूष पांडेय, राजेश सिंह, अरबिंद शर्मा, विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, कामेश्वर शर्मा, बसंत चंद्रा, हैपी सिंह, मस्तूल सिंह कंवर, ऋतुराज सिंह, फिरु महंत, राजेश यादव, अजय यादव, फिरत, रामकुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।