रिसाली निगम में अवकाश के दिनों में भी अब जमा होगा टैक्स
कुर्की आदेश देखते ही दिया चेक, व्यापारी ने मांगी मोहलत
रिसाली । संपत्ती को निलामी से बचाने लोग अब टैक्स जमा करने लगे है। कुर्की आदेश लेकर पहुंचे अधिकारी 5 लाख का चेक लेकर कार्यालय पहुंचे। वही कुछ लोगों ने पहली किश्त के रूप में 40 हजार रूपए भी जमा कराया। नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर राजस्व विभाग कुर्की आदेश को तामिल करने फिल्ड में नजर आ रहे है। सोमवार को सुबह से निकले राजस्व अधिकारी महज कुछ घंटे में साढ़े 5 लाख की राशि एकत्र कर कार्यालय लौटे। इसमें 40 हजार नगद वही शेष राशि का अलग-अलग तिथियों का चेक है। सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि कुर्की आदेश लेकर वे पुष्पा वर्मा के निवास पहुंचे थे। जहां आदेश देखकर वहा हड़कंप मच गया और संपूर्ण राशि को जमा करते हुए अलग-अलग तिथियों का चेक दिया।
अवकाश के दिन भी जमा होंगे टैक्स
आयुक्त के निर्देश पर अवकाश के दिन भी आम लोग टैक्स जमा कर सकते है। पानी टंकी कार्यालय स्थित स्पायरों कंपनी का काऊंटर शनिवार व रविवार अवकाश के दिन भी खोले जाएंगे। आयुक्त आशीष देवांगन ने कहा कि टैक्स जमा काऊंटर केवल रंगोत्सव के ही दिन बंद रखा जाएगा।
व्यापारी ने मांगी मोहलत
निगम के अधिकारी टैक्स वसूली करने आजाद मार्केट-प्रगतिनगर रोड पहुंचे। यहां चंदन किराना का 75000 रूपए बकाया है। सीलबंद कार्यवाही करने की चेतावनी देने पर किराना व्यापारी ने माह अंत होने से पहले टैक्स जमा करने की मोहलत मांगी। इस पर निगम अधिकारियों ने पेनाल्टी के साथ संपूर्ण राशि जमा करने कहा।
अधिभार से बचे
निगम आयुक्त ने कहा है कि नागरिक निर्धारित समय में टैक्स जमा करे। अन्यथा कुल टैक्स राशि पर 18 प्रतिशत अतिभार और 1000 रूपए अतिरिक्त शुल्क लगेगा। उल्लेखनीय है कि 9 करोड़ 66 लाख लक्ष्य के विरूद्ध अब तक कुल 7 करोड़ की राशि निगम खजाने में जमा हो चुका है।