उत्तराखंड सरकार ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य का एंबेसडर बनाया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं यह जानकारी ऋषभ को दी। ऋषभ ने भी इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया है। ऋषभ अभी भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं।
ऋषभ का जन्म हरिद्वार में हुआ था। उन्होंने बाद में घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व भी किया। ऋषभ से मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कॉल पर बात की और उनका हाल-चाल भी जाना। मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि वह उत्तराखंड कब आएंगे। धामी ने इस बातचीत की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर साझा की है।
मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ को सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। हमारे इस फैसले का उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
’ 4 अक्टूबर 1997 को जन्मे ऋषभ ने अभी तक भारत की ओर से 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस बल्लेबाज ने अपनेकरियर में टेस्ट में 1549, वनडे में 529 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 623 रन बनाए हैं।