भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले से पहले विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों से मिलने पहुंच गए।
भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों टी-20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते। इसी लय को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले से पहले विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों से मिलने पहुंच गए।
भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों टी-20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते। इसी लय को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।
वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी टी-20
जून में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला है। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर IPL शुरू हो जाएगा। IPL के मई के तीसरे सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा।
भारत को अब तक नहीं हरा सकी है अफगान टीम
अफगानिस्तान की टीम भारत को अब तक किसी भी फॉर्मेट में नहीं हरा सकी है। दोनों के बीच अब तक 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारतीय टीम ने जीते हैं। एक-एक मैच टाई और नो रिजल्ट रहे। भारत ने 7 में से 6 टी-20 जीते, जिनमें एक बेनतीजा भी रहा।
नाइब ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
अफगानिस्तान की कमान इब्राहिम जादरान संभाल रहे हैं। टीम के लिए इस सीरीज में गुलबदीन नाइब ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 57 रन हैं। विकेट टेकर में करीम जनत ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।
मैच से जुड़े स्टैट्स
टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने के लिए अक्षर पटेल को एक विकेट की जरूरत है, वो ऐसा करने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
मोहम्मद नबी टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने से 67 रन दूर हैं। उनसे पहले मोहम्मद शहजाद ही अफगानिस्तान के लिए 2000 टी-20 रन के आंकड़े को पार कर सके हैं।
टीम इंडिया से मिलने पहुंचे ऋषभ पंत
तीसरा टी-20 बेंगलुरु में होगा। इसी शहर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) भी है। जहां विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। वह NCA से समय निकालकर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंच गए। वह खिलाड़ियों के साथ बात करते नजर आए।
पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद क्रिकेट से दूर हैं। इंजरी के कारण उन्होंने WTC फाइनल, एशिया कप, वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट मिस कर दिए। उनके इस साल के IPL तक फिट होने की संभावना है।
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस शानदार रहता है। इसके अलावा यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। छोटी बाउंड्री होने के की वजह से बल्लेबाज यहां बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 5 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा भी रहा। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 202 रन है, जो भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं लोएस्ट स्कोर 127 रन है, जो इंग्लैंड ने 2017 में भारत के खिलाफ बनाया था।
वेदर फोरकास्ट
बेंगलुरु में बुधवार को मौसम साफ रहेगा है। आज यहां बारिश की आशंका 1% है। हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।