नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर से पटरी पर लौटती हुई दिख रही है। टीम ने अपने 9वें मैच में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे टीम के कप्तान ऋषभ पंत। गुजरात के खिलाफ शुरुआती विकेट गिरने के बाद पंत ने मोर्चा संभालते हुए दिल्ली के लिए नाबाद 88 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया जिसमें 8 छक्के और 5 चौके भी लगाए। पंत ने अपनी पारी में एक से बढ़कर एक शॉट लगाया, लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर उन्होंने जो हेलीकॉप्टर शॉट उसे देखकर फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।मोहित शर्मा के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ा हिट लगाना आसान नहीं रहा है, लेकिन पंत ने जिस बेखौफ अंदाज में उनकी धुनाई कि उससे उनकी लाइन और लेंथ ही बिगड़ गई। पंत के हेलीकॉप्टर शॉट को देखकर खुद मोहित भी हैरान रह गए थे। ऐसा पहली पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया है। इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं।
मोहित शर्मा ने बना दिया रन लुटाने का रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मोहित शर्मा ने जमकर रन लुटाए। अब तक गुजरात के लिए जीत का सूत्रधार रहे मोहित को दिल्ली के बल्लेबाजों ने खूब धूना। मैच में मोहित ने 4 ओवर की गेंदबाजी में कुल 73 रन खर्च कर डाले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया। इसके साथ ही मोहित आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
मोहित के आखिरी ओवर में कुल 31 रन पड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड बासिल थम्पी के नाम था, जिन्होंने 2018 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 70 रन खर्च कर डाले थे।