नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेलने के तरीके पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि उसे जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी चाहिये। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में हुए दूसरे टेस्ट में वह तब विफल रहे जब टीम को उनकी जरुरत थी। इस मैच में ऋषभ एक गलत शॉट लगाकर अपना विकेट खो बैठे। इसी को देखते हुए मदन लाल ने भी कहा है कि उसे एक मैच के लिए आराम दे देना चाहिये।
मदन लाल ने माना है कि ऋषभ एक मैच विजेता खिलाड़ी है पर कहा कि उसे इस तरह से बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिये जैसी उसने की थी। इसलिए उसे आगे कैसे बल्लेबाजी करनी है, इसके बारे में सोचने के लिए ब्रेक दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भी अवसर दिया जाना चाहिये क्योंकि वह अधिक परिपक्व खिलाड़ी हैं।
मदन लाल ने कहा कि ऋषभ को ब्रेक दिया जाए। उनकी जगह साहा को अवसर मिले क्योंकि वह अच्छे विकेटकीपर भी हैं। वहीं, अगर ऋषभ के मन में कोई संदेह है, तो बेहतर है कि वह आराम करे। वह मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन आप इस तरह लापरवाही से बल्लेबाजी नहीं कर सकते।