नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भविष्य में भारतीय टीम के सफल कप्तान बन सकते हैं। ऋषभ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं जबकि पोंटिंग टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
पोंटिंग ने कहा कि जिस प्रकार आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में ऋषभ ने पिछले साल दिल्ली की कप्तानी की थी उसे देखकर मुझे भरोसा हो गया था कि भविष्य में वह अंतरराष्ट्रीय टीम का भी कप्तान बन सकता है। पोंटिंग को यह भी लगता है कि ऋषभ और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा में कई समानताएं हैं। उन्होंने रोहित के ऊपर चढ़ते करियर को देखा है जिसमें वह अपनी टीम को सबसे ज्यादा पांच ट्राफियां दिलाने वाले कप्तान बने।
उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में हालांकि ज्यादा नहीं सोचा है पर मुझे लगता है कि वे वास्तव में समान हैं। जब रोहित ने मुंबई की कप्तानी शुरू की तो वह काफी युवा था और उसने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग शुरू ही किया था। वह शायद 23-24 वर्ष का होगा और ऋषभ की उम्र भी इतनी ही है। ये दोनों काफी समान हैं और अपने अनुभवों को भी साझा करते रहते हैं।