लंदन । इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के साथ साल 2022 सत्र के लिए करार किया है। रिजवान का यह क्लब के साथ पहला अनुबंध है, वहीं राशिद से क्लब ने चौथी बार करार किया है। राशिद से पहली बार 2018 में करार किया गया था। रिजवान अगले साल अप्रैल की शुरुआत से उपलब्ध होंगे और काउंटी चैंपियनशिप और टी-20 ब्लास्ट में हिस्सा लेंगे, जबकि राशिद टी-20 ब्लास्ट में ही नजर आएंगे।
इस प्रकार रिजवान और ट्रैविस हेड के साथ राशिद 2022 सत्र के लिए क्लब के तीसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे, हालांकि इनमें से केवल दो खिलाड़ी ही अंतिम ग्यारह में शामिल होंगे। ससेक्स के टी-20 कोच जेम्स कीर्तिले ने एक बयान में कहा कि राशिद टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं और हम उन्हें टीम में शामिल कर उत्साहित हैं।
6.36 की इकॉनमी से 292 मैचों में 403 विकेटों के साथ टी-20 क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद ने पुनर्निर्धारित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण टी-20 ब्लास्ट के पिछले सत्र में केवल तीन मैच खेले थे। राशिद ने क्लब के साथ पुन: अनुबंध करने पर कहा कि मैंने हमेशा ससेक्स में अपने समय का आनंद लिया है और टी-20 ब्लास्ट खिताब को ससेक्स के शहर होव में वापस लाने में मदद करने के लिए पहले से कहीं अधिक द्दढ़ संकल्पित हूं। रिजवान ने क्लब के साथ जुड़ने पर कहा कि मैं 2022 सीजन के लिए ऐतिहासिक ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनने के लिए बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैंने हमेशा ससेक्स समुदाय के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और यह पारिवारिक क्लब हमेशा मेरे दिल के करीब था।