नई दिल्ली । भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आजकल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिट होने के लिए कड़ी महनत कर रहे हैं। यह दोनो ही चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये थे।
इन दोनो का ही लक्ष्य एकदिवसीय सीरीज से पहले फिटनेस हासिल करना है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय मैच भी खेलने हैं। रोहित को चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदिवसीय टीम का भी कप्तान बनाया है। इसके अलावा उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भी उपकप्तान बनाया गया था पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये।
वहीं जडेजा को कानपुर में खेले गये पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। जांच में उनके कंधे में सूजन पायी गयी। उसके बाद से ही उन्हें आराम की सलाह दी गई थी जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी दौरे पर रवाना होने से पहले माना था कि इन दोनो खिलाड़ियों की कमी उन्हें महसूस होगी। साथ ही कहा था कि रोहित टीम को तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। शुरुआती साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण रहती है यह सभी जानते हैं। वहीं जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत अहम खिलाड़ी रहे हैं। वह खेल के तीनों विभागों में योगदान देते हैं, जो विशेष रूप से विदेशी परिस्थितियों में और बेहतर होता है। रोहित और जडेजा यहां अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आये। एनसीए में ही 25 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम 23 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले आगामी एसीसी अंडर-19 एशिया कप से पहले अभ्यास कर रही है। इस टीम की कप्तानी ढुल कर रहे।