मुम्बई । विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफ के बाद रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना भी तय नजर आ रहा है। विराट के लिए पिछले दो साल से हालात अच्छे नहीं रहे हैं, पहले उन्हें टी20 की कप्तानी छोड़नी पड़ी। इसके बाद उन्हें एकदिवसीय कप्तानी से हटा दिया गया अब उन्होंने अचानक ही टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है। विराट के लिए हालात ऐसे हो गये थे कि उनके पास कोई अन्य रास्ता नहीं बचा था।
विराट जहां टीम को जीत नहीं दिला पा रहे थे। वहीं उनका स्वयं का फार्म भी अच्छा नहीं था। वहीं यह कहना कि दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के कारण उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी गलत है। इसका शुरुआत 16 सितंबर के उस ट्वीट से हो गयी थी जब कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। इसका कारण यह बताया था कि वह टेस्ट और 2023 विश्व कप पर ध्यान देना चाहते हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये रोहित शर्मा टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और उनका कप्तान बनना तय है । श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से वह टेस्ट में पहली बार कप्तानी करेंगे। वहीं कार्यभार प्रबंधन के तहत रोहित जब भी ब्रेक लेंगे तो लोकेश राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने से पहले बोर्ड से किसी प्रकार की सलाह नहीं ली। उन्होंने औपचारिक बयान जारी करने से पहले बीसीसीआई से इतना ही कहा कि वह थक चुके हैं। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जिस प्रकार कोहली के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी उससे साफ है कि उनके इस्तीफे से उसे झटका नही लगा है। इसका कारण विराट के प्रदर्शन का पहले जैसा नहीं होना भी एक कारण कारण रहा है।