कोलकाता । भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली 3-0 की जीत के बाद कहा कि अब हमारी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज भी अहम योगदान देने लगे हैं जो सबसे ज्यादा खुशी की बात है।
रोहित ने कहा कि दूसरी टीमों की तरह ही अब हमारी टीम के आठवें और नौवें नंबर के खिलाड़ी भी अहम योगदान दे रहे हैं। तीसरे टी20 में भारतीय कप्तान ने अर्धशतक लगाया था पर बीच में मध्यक्रम के बल्लेबाज नाकाम रहे। ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया और आखिरी पांच ओवरों में 50 रन बनाये जिससे भारतीय टीम 184 रनों का अच्छा खासा स्कोर बनाने में सफल रही।
रोहित ने कहा, ‘‘हम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये पर इसके बाद हमारे पुछल्ले बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मुझे खुशी हुई है।’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दुनिया भर की अच्छी टीमों को देखें तो उनके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं। आठवें और नौवें नंबर का बल्लेबाज टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकता है।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं बल्लेबाजी करता हूं तो मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत दिलाने पर होता है। एक बार पिच की स्थिति जानने और हालात को समझने के बाद आप जान जाते हो कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको क्या करना चाहिये। ’’ न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान मिशेल सैंटनर ने भारत को जीत का हकदार बताया लेकिन साथ ही कहा उनकी टीम को नियमित कप्तान केन विलियमसन की कमी खली जिन्हें इस श्रृंखला के लिये आराम दिया गया था।