जयपुर । भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में मिली शानदार जीत के लिए युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।
रोहित ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय टीम ने खेला है उससे युवा खिलाड़ियों को इस प्रकार के हालातों में खेलने का अनुभव मिला है। टीम को जो लक्ष्य मिला था वह आसान नहीं था इसके बाद भी युवाओं ने कोई गलती नहीं की। साथ ही कहा कि इस मैच से उन खिलाड़ियों को सीखने को मिलेगा जिन्होंने इस तरह के हालातों में बल्लेबाजी नहीं की है। उनके लिए यह सीखना काफी अच्छा रहा कि इस तरह के अवसरों पर क्या करने की जरूरत है।
रोहित ने आगे कहा कि यह अच्छा मैच था। नए खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया और जिस प्रकार से अपनी क्षमताऐं दिखायी वह काफी सराहनीय है। इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किसा। अनुवी स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल ने भी विकेट के अनुसार गेंदबाजी की। साथ ही कहा कि कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ उनका मुकाबला हमेशा ही अच्छा रहा है क्योंकि हम दोनो ही एकदूसरे के कमजोर पक्ष जानते हैं। मैं हमेशा ही अपने बल्लेबाजों को बोल्ट से सावधान रहने को कहता हूं।