रांची । रांची के मैदान पर एक बार फिर भारतीय प्रारंभिक बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। यह लगातार 5 मैचों में उनकी 50 से अधिक रनों की साझेदारी है। दोनों की इस पार्टनरशिप ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
राहुल और रोहित के लगातार बढिय़ा प्रदर्शन के कारण उनका टीम इंडिया में वापसी का रास्ता अब मुश्किल हो सकता है। टी-20ई में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियों पर नजर डाले, तो बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने पांच बार यह रिकार्ड बनाया है। उन्होंने यह रिकार्ड 22 पारियों में बनाया है, वहीं भारतीय जोडी रोहित शर्मा-केएल राहुल भी उनके बराबर पहुंच गए है उन्होंने यह कारनामा 27 पारियों में पूरा किया हैं। मार्टिन गुप्टिल-केन विलियमसन ने 30 पारियों में चार बार तथा रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ने 52 पारियों में यह कारनामा किया है।
शिखर धवन की अगर बात की जाए तो उन्हें टी-20 विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। कारण बताया गया कि उनका स्ट्राइक रेट कम है, जिससे टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में परेशानी होती है। हालांकि धवन ने यूएई के मैदानों पर आईपीएल में लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी।