नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश की राइवलरी हमेशा से ताबड़तोड़ रही है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच के साथ-साथ भारी विवाद भी देखने को मिले हैं। मैदान पर दोनों टीमों के बीच कई बार माहौल गरमाया है। आइये ऐसे में आपको बताते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच हुए अब तक के 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में।मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 2016 में भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाना था। इससे पहले सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस ने हदें पार कर दी थी। उस वक्त एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भारतीय कप्तान एमएस धोनी का कटा हुआ सिर अपने हाथ में ले रखा था। इस फोटो के वायरल होने के बाद भारी बवाल मचा था।
ऑस्ट्रेलिया में 2015 का वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में जब भारत और बांग्लादेश एक दूसरे के आमने-सामने आए थे। तो भारी बवाल मचा था। दरअसल, अंपायर अलीम दार का एक विवादास्पद फैसला रोहित शर्मा के हक में गया था, जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की धज्जियां उड़ा दी थी।
रुबेल हुसैन की एक फुलटॉस गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए थे। हालांकि बांग्लादेश ने रोहित की विकेट का जश्न मनाना शुरू भी नहीं किया था कि उससे पहले अंपायर अलीम दार ने नो बॉल का फैसला सुना दिया था। हालांकि अंपायर ने बहुत क्लोज कॉल लिया था। यह फैसला किसी के भी हक में जा सकता था। वहीं अंपायर का नो बॉल देना बांग्लादेश को भारी पड़ा। इसके बाद रोहित ने इस मैच में 137 रन ठोक डाले थे और बांग्लादेश का बुरा हाल कर दिया था।
2015 में भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था। सीरीज का पहला वनडे शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने डेब्यू किया था। उन्होंने पंजा भी खोला था। हालांकि गेंदबाजी के दौरान बार-बार मुस्ताफिजुर भारतीय बल्लेबाजों के रन दौड़ते समय बीच में आ रहे थे। वह रोहित शर्मा के भी बीच में आए थे, जिसके बाद हिटमैन ने उनको वॉर्निंग दी थी और उनकी शिकायत भी की। लेकिन इसके बाद जब एमएस धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। तो उस वक्त भी रन लेते समय मुस्ताफिजुर उनके बीच में आए। ऐसे में माही ने उन्हें जोर से धक्का दिया और वो नीचे गिर गए थे। मैच के बाद धोनी को 75 परसेंट मैच फीस जुर्माने के तौर पर काटी गई थी।
इमर्जिंग एशिया कप 2023 का सेमीफाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ था। इस मैच में भी भारी पंगा देखनेे को मिला था। दरअसल, जब बांग्लादेशी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर रहे थे। तो जोरदार सेलिब्रेशन कर रहे थे। जब भारत ने पलटकर ऐसा किया तो बांग्लादेश प्लेयर को मिर्ची लग गई। जब बांग्लादेश के सौम्य सरकार मैच के दौरान आउट हुए तो भारतीय प्लेयर्स ने उनके सामने ही जमकर सेलिब्रेशन किया। यह बल्लेबाज को पसंद नहीं आया और वह भारतीय खिलाड़ी हर्षित राणा से भिड़ गए। हर्षित और सौम्य के बीच जमकर बहस हुई। इसके बाद अंपायर और भारत के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने बीच में आकर दोनों को अलग किया।
2020 का अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को हरा दिया था। हालांकि मैच जीतने के बाद बांग्लादेशी प्लेयर्स ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की और गाली गलौज की। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। माहौल इतना गर्म हो गया था कि खिलाड़ियें ने बैट और स्टंप हाथ में ले लिए थे।