भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्राइवेट वीडियो TV पर प्रसारित होने को लेकर IPL ब्रॉडकास्टर्स को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। रोहित शर्मा ने कहा- व्यूज के लिए खिलाड़ियों की निजी बातें टेलिकास्ट करना गलत है।
कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा की बातचीत के 2 वीडियो TV पर टेलिकास्ट हुए थे, जिस पर रोहित नाराज हैं।
रोहित की पोस्ट... क्रिकेटर्स की जिंदगी में दखलंदाजी बढ़ी, हर कदम पर कैमरे
भारतीय कप्तान ने लिखा- 'क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाजी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर उस कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो हम अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ ट्रेनिंग के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में चर्चा करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया गया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है। एक्सक्लूसिव कंटेंट जानने और विचारों के जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी...बेहतर समझ बनी रहे।'
क्या है पूरा मामला?
कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा के दो वीडियो वायरल हुए। पहला KKR और दूसरा LSG के साथ मैच का है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो किसने बनाए। पहले वीडियो में रोहित और अभिषेक नायर बात कर रहे हैं। रोहित कैमरामैन से यह कहते सुने जा रहे हैं कि मेरी बातें रिकॉर्ड न की जाएं, लेकिन यह वीडियो टेलिकास्ट कर दिया गया।
इस पर विवाद होने के बाद रोहित का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे धवल कुलकर्णी के साथ खड़े हैं और कैमरामैन से कह रहे हैं कि पिछले वीडियो ने मेरी वाट लगा दी है।
10वें नंबर पर रही मुंबई की टीम
मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा सीजन में 10वें नंबर पर रही। टीम 14 में से 4 मैच ही जीत सकी और 8 अंक ही हासिल कर पाई। मुंबई लगातार दूसरे सीजन में पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर रही है।
रोहित, पंड्या और मुंबई के लिए विवादों से भरा रहा सीजन
मौजूदा सीजन रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के लिए विवादों से भरा रहा। मिनी ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया। इस पर विवाद खड़ा हुआ। उसके बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम से गुटबाजी की खबरें आईं। रोहित-हार्दिक के बीच अनबन की चर्चाएं भी तेज रहीं।