एंटीगुआ । इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है। इसी के साथ ही रुट इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। वहीं रूट पहली पारी में केवल 13 रन बना पाये थे।
इस शतक के साथ ही रुट इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गये हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के 23 शतकों का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा है।
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक शीर्ष पर हैं। कुक के नाम 33 शतक हैं जबकि रुट के नाम 24 और पीटरसन के नाम 23 शतकों का रिकार्ड है। वहीं दिग्गज खिलाड़ी वैली हेमंग के नाम 22 और माइकल कॉलिन काउड्रे के नाम 22 शतक हैं।