रूट ने हैदराबाद टेस्ट में तोड़े तेंदुलकर-पोंटिंग के रिकॉर्ड भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप स्कोरर

Updated on 29-01-2024 01:12 PM

भारत को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन की पराजय झेलनी पड़ी है। रविवार को 231 रन का टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया दूसरी पारी में 202 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ओली पोप (196 रन) के दम पर 420 रन बनाए और 230 रन की बढ़त हासिल की।

इससे पहले, भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए और इंग्लैंड को 190 रन पर सिमेटकर 190 रन की बढ़त हासिल की। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान कुछ रिकॉर्ड बने, तो कुछ रोचक फैक्ट भी सामने आए। हैदराबाद टेस्ट में जो रूट भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा।

रूट भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप स्कोरर बने
इंग्लैंड के जो रूट ने पहली पारी में 29 रन बनाए और दूसरी पारी में 2 रन ही बना सके। पहली पारी में 10वां रन बनाते ही रूट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वे इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। भारत के खिलाफ उनके नाम 2557 रन हो गए। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2535 टेस्ट रन बनाए हैं।

रूट भारत के खिलाफ टेस्ट के टॉप स्कोरर, पोंटिंग को पीछे छोड़ा
जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। रूट ने दूसरी पारी में 2 रन बनाते ही पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। रूट ने 2557 और पोंटिंग ने 2555 टेस्ट रन बनाए हैं। इतने रन बनाने में रूट को 25 मैच लगे, जबकि पोंटिंग ने 29 मैचों में इतने रन बनाए थे।

अश्विन के WTC में 150 विकेट पूरे
रविचंद्रन अश्विन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 154 विकेट हो गए हैं। वे टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन (174 विकेट) और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (169) संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। अश्विन 31 मैच खेल चुके हैं, कमिंस ने 40 और लायन ने 41 मैच खेले हैं।

जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 विकेट पूरे
रवींद्र जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 280, वनडे 220 और टी-20 में 53 विकेट हासिल किए हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (953 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (720 विकेट), हरभजन सिंह (707 विकेट), कपिल देव (687 विकेट), जहीर खान (597 विकेट) और जवागल श्रीनाथ (551 विकेट) यह कारनामा कर चुके हैं।

केएल राहुल के भारतीय पिचों पर एक हजार रन
राहुल ने भारतीय पिचों पर एक हजार टेस्ट रन बना लिए हैं। उन्होंने रेहान अहमद के खिलाफ सिक्स लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया। पहली पारी में राहुल ने 86 रनों की पारी खेली।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
नई दिल्ली: काफी समय से खामोश चल रहे विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट में निकले शतक के बाद अब लंबे समय बाद मैदान पर लौटते ही केन विलियमसन…
 29 November 2024
डरबन: दक्षिण अफ्रीका ने मार्को यानसेन (13 रन देकर सात विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां किंग्स्मीड में श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में उसके न्यूनतम 42…
 29 November 2024
नई दिल्ली: 34 साल के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बता दें कि कौल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का भी हिस्सा थे।…
 29 November 2024
लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को…
 29 November 2024
रीवा से आने वाले अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को IPL 2025 ऑक्शन में पंजाब की टीम ने 80 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन…
 29 November 2024
पोलैंड की 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (TMZ) के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक महीने का डोपिंग सस्पेंशन को स्वीकार कर लिया…
 29 November 2024
हैरी ब्रूक और ओली पोप की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में मजबूत वापसी कर ली है। शुक्रवार को स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने…
 29 November 2024
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल…
 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
Advt.