नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक की कीमतों को महंगा कर दिया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये हो गई है, जो 2.18 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि हिमालयन एक एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसकी कीमतों में कंपनी ने 5000 रुपये की बढ़ोतरी की है।
रॉयल एनफील्ड ने इस साल फरवरी महीने में अपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन एडवेंचर टूरर बाइक का 2021 मॉडल लॉन्च किया था। इसमें कई हल्के बदलाव किए गए हैं। 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें पावर के लिए 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 24.3 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की लंबाई 2184 मिलीमीटर, चौड़ाई 838 मिलीमीटर और ऊंचाई 1346 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1473 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 218 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। भारतीय बाजार में 'रॉयल एनफील्ड हिमालयन' कुल 6 रंगों में आती है। इनमें मिराज सिल्वर, ग्रेनाइट ब्लैक, पाइन ग्रीन, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू और रॉक रेड शामिल हैं। बता दें कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन में कंपनी ने 3 नए कलर वेरिएंट्स शामिल किए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी की तरफ से डुअल चैनल एबीएस फीचर दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फ्रंट में 41मिलीमीटर फॉर्क्स का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फ्रंट में 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।