नई दिल्ली । 20वीं दिल्ली स्टेट आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता 2020-21 बड़ी सफलता के साथ रॉयल सॉर्ट्स क्लब द्वारा आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ नई दिल्ली के तत्वावधान में 27 मार्च 2022 को गुरु नानक पब्लिक स्कूल, पंजाबी बाग में दिल्ली संघ के पूर्व अति वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय राजेंद्र अधिकारी की स्मृति में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री और पीपीएल निदेशक प्रीति झंगियानी के साथ प्रसिद्ध हस्तियों कैलाश सांकला (काउंसलर) रविंदर गुप्ता, रोशन लाल गोरखपुरिया, विजय मानव, गुरिंदर पाल सिंह, प्रो अनुज कुमार, राज कुमार गोयल, संजीव महाजन, दिनेश पांडे, दीपक सुचदेवा, श्याम सिंह, आशीष कुमार, कमल तंवर सुंदर निगम और अन्य विशिष्ट अतिथि।
फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने कहा कि आर्म रेसलिंग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली आर्म रेसलिंग एसोसिएशन संघ और मुख्य कोच लक्ष्मण सिंह भंडारी और टीम को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया उनकी कंपनी इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के सहयोग से भारतीय आर्म रेसलिंग खिलाड़ियों को व्यापक रूप से बढ़ावा दे रही है और प्रो पांजा लीग के माध्यम से भारत में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्म रेसलिंग इवेंट आयोजित कर रही है। सभी मेहमान बड़ी संख्या में आर्म रेसलिंग खिलाड़ियों विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों और सेना के खिलाड़ियों की भागीदारी को देखकर बहुत उत्साहित थे। उन्होंने आयोजकों को शानदार प्रतियोगिता आयोजित करने और सभी खिलाड़ियों को उनकी भागीदारी और आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए बधाई दी।
महासचिव, मुख्य कोच लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा कि भारत में आर्म रेसलिंग दिन प्रति दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक भार वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक श्रेणी में चैंपियन ऑफ चैंपियंस ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और उपहार और विजेताओं में अंशुल रावत सब जूनियर, जूनियर दाहिने हाथ में निखिल, अगस्त्य चौहान जूनियर बाएं हाथ, सिद्धांत कथूरिया युवा दाएं और बाएं हाथ, सीनियर संजय देसवाल दाहिने हाथ, सिद्धांत हैं। कथूरिया सीनियर लेफ्ट हाथ, नीतू वर्मा सीनियर राइट हाथ वुमन। रॉयल स्पोर्ट्स क्लब ने ओवरऑल टीम चैंपियनशिप जीती। श्री भंडारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के पहले और दूसरे विजेताओं का चयन 44वीं राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जो 31 मई से 6 जून 2022 तक हैदराबाद, तेलंगाना में होने जा रही है।