मुंबई । विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार के कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 74.80 के स्तर पर खुला है।
वहीं कल बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे कमजोर होकर 74.98 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि देश में अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल का आयात करना पड़ता है।
इसमें भारत को काफी ज्यादा डालर खर्च करना पड़ता है। यह देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है, जिसका असर रुपए की कीमत पर पड़ता है। अगर डॉलर महंगा होगा, तो हमें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है, और अगर डॉलर सस्ता हो तो थोड़ी राहत मिल जाती है। जिसकी वजह से डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति बदलती रहती है।