भारत के दुश्मन पाकिस्तान को रूस का बड़ा ऑफर, लेकिन शहबाज की एक शर्त बिगाड़ सकती है खेल, जानें
Updated on
04-07-2024 11:23 AM
अस्ताना: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के मौके पर अस्ताना में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के साथ मीटिंग की। इस दौरान पाकिस्तान को कच्चे तेल सहित ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाने की पेशकश की। हालांकि सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान आयात करने में सक्षम है, क्योंकि उसका विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है। पुतिन और शहबाज शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कजाकिस्तान में हैं और यह उनकी दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता 2022 में एससीओ समिट के दौरान समरकंद में मिले थे। पाकिस्तान हमेशा चाहता है कि उसकी विदेश नीति में भी भारत की तरह विविधता रहे। लेकिन जब भी वह रूस से संबंध बढ़ाने लगता है तो उसे पश्चिम का दबाव झेलना पड़ता है।