इस्लामिक नेताओं की बैठक में कहा- PAK एटमी ताकत, इजराइल को धमकी दे तो जंग खत्म हो जाएगी

Updated on 19-12-2023 12:52 PM

इजराइल और हमास की जंग के बीच पाकिस्तान में हमास नेताओं और इस्लामिक स्कॉलर्स की कांफ्रेंस हुई है। इसमें हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया ने कहा- इस्लामिक देशों में पाकिस्तान इकलौती एटमी ताकत है। अगर वो इजराइल को धमकी दे तो जंग थम जाएगी। मुस्लिम देशों में पाकिस्तान ही वो देश है जो इजराइल को पीछे हटने पर मजबूर कर सकता है।

हमास के नेता इस कांफ्रेंस में वीडियो कॉल के जरिए जुड़े। उन्होंने पाकिस्तान को बहादुर देश बताया जो इस्लाम के लिए लड़ता है। इसके पहले पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी मजहबी नेताओं ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के चीफ हानिया से मुलाकात की थी। ‘फॉक्स न्यूज’ के मुताबिक- इस कॉन्फ्रेंस को दो ऑर्गेनाइजेशन ने मिलकर कराया। यह रविवार को खत्म हुई।

यहूदी ही मुस्लिमों के सबसे बड़े दुश्मन
हानिया ने स्पीच में आगे कहा- दुनिया में जितने भी मुस्लिम हैं, अगर उनका कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वो बेशक इजराइल है। इस वक्त जारी जंग में हमने 20 हजार लोग गंवाए हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें मैं शहीद कहता हूं। इतना कुछ झेलने के बावजूद हम इजराइल के आधुनिक हथियारों का मुकाबला कर रहे हैं। उम्मीद है कि आखिर में जीत भी हमारी ही होगी।

गाजा में हमास की सबसे बड़ी टनल मिली
इजराइल और हमास की जंग के बीच इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को बड़ी कामयाबी मिली है। IDF के मुताबिक- रविवार रात उसने गाजा की सबसे बड़ी सुरंग को खोज निकाला है। अब तक इसका सिर्फ 4 किलोमीटर का हिस्सा क्लियर किया जा सका है।

‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के मुताबिक- रविवार को गाजा के उत्तरी इलाके में यह सुरंग एक रेड के दौरान मिली। खास बात ये है कि यह सुरंग इजराइली सीमा के काफी करीब तक पहुंचती है। कई जगह तो यह जमीन से 165 फीट नीचे तक पाई गई है।

IDF के मुताबिक- सुरंग के ज्यादातर हिस्से से मिनी ट्रक तक गुजर सकते हैं। ये माना जा सकता है कि हमास की टॉप लीडरशिप इसका इस्तेमाल करती होगी, क्योंकि यहां ऐश-ओ-आराम की कई चीजों के अलावा सैटेलाइट फोन भी मिले हैं।

IDF ने कहा- पिछले कुछ हफ्तों से हमारी नजर ऐसी ही किसी सुरंग पर थी। इसकी वजह यह थी कि हमास के आतंकी उत्तरी इलाके में हमले के बाद अचानक गायब हो जाते थे। जब इलेक्ट्रॉनिक मैपिंग के जरिए पता लगाया गया तो इस बारे में जानकारी मिली।

याह्या सिनवार के भाई ने बनवाई थी सुरंग
IDF द्वारा सोशल मीडिया पर जारी बयान के मुताबिक- यह टनल प्रोजेक्ट हमास लीडर याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार ने तैयार कराया था। मोहम्मद खान यूनिस इलाके में हमास का बटालियन कमांडर है। दूसरी तरफ, इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने जानकारी दी है कि गाजा से एक हजार लोगों को बंधक बनाया गया है।

इन पर आतंकी होने का शक है। हाल ही में गाजा से कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें निर्वस्त्र लोगों से सरेंडर कराया जा रहा था। वहीं, अमेरिका और जर्मनी के बाद अब इटली ने भी इजराइल पर सीजफायर के लिए दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर लॉयड ऑस्टिन इसी हफ्ते तेल अवीव पहुंच रहे हैं।

इजराइल पर अमेरिकी दबाव बढ़ा
अमेरिकी विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस हफ्ते एक बार फिर इजराइल पहुंच रहे हैं। अमेरिकी सरकार ने जंग का दायरा सीमित करने और सीजफायर के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि कुवैत में सीक्रेट डिप्लोमैसी के तहत इस पर बातचीत चल रही है। इसके साथ ही नॉर्वे में भी कुछ बातचीत की खबरें हैं।

माना जा रहा है कि ऑस्टिन तेल अवीव में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अकेले में मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट से भी मिलेंगे। ऑस्टिन के तेल अवीव पहुंचने से पहले इजराइल ने एक बार फिर साफ कर दिया कि अगर उसे किसी देश का साथ नहीं मिला तो भी वो इस जंग को तब तक बंद नहीं करेगा, जब तक हमास खत्म नहीं हो जाता।

गाजा में फ्रेंच डिप्लोमैट की मौत
गाजा स्ट्रीट की राफा सिटी पर इजराइली बमबारी में फ्रांस के एक डिप्लोमैट की मौत हो गई। इसी हमले में 12 से ज्यादा आम लोग भी मारे गए हैं। सही आंकड़ा सामने नहीं आ सका है।

फ्रांस सरकार ने इस डिप्लोमैट की पहचान तो उजागर तो नहीं की है, लेकिन ये जरूर कहा है कि इस डिप्लोमैट की मौत बुधवार को हुई और उसने 2002 में फॉरेन सर्विस ज्वॉइन की थी। वो राफा सिटी के एक शेल्टर होम में बाकी लोगों के साथ मौजूद था। इसी दौरान इजराइली सेना ने यहां बमबारी की।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 September 2024
बेरूत: इजरायल ने बीते 17 सितम्बर को लेबनान के अंदर हिजबुल्लाह लड़ाकों के पेजर में विस्फोट करके ईरान समर्थित चरमपंथी समूह को हैरान कर दिया था। लेबनान से आने वाले वीडियो…
 27 September 2024
बैंकॉक: थाईलैंड में एक महिला कर्मचारी की दफ्तर में काम करते हुए मौत हो गई। 30 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी की तबीयत ठीक नहीं थी और उसने मैनेजर से छुट्टी के…
 27 September 2024
टोक्यो: जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा को शुक्रवार को अपना नेता चुन लिया जो प्रधानमंत्री के रूप में अगले सप्ताह कार्यभार संभालेंगे। सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी…
 27 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के देश के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया है। वे देश के पहले वामपंथी राष्ट्रपति हैं। इसके साथ ही…
 27 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका की नौसेना ने इंडो-पैसिफिक (हिंद प्रशांत क्षेत्र) क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति का मुकाबला करने के उद्देश्य से एक नए रणनीतिक डॉक्यूमेंट का खुलासा किया है।…
 24 September 2024
मेलबर्न: ताइवान से लेकर लद्दाख तक चल रहे तनाव के बीच एशिया में सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्‍ट आ गई है। भारत रूस और जापान को पीछे छोड़ते हुए एशिया में…
 24 September 2024
ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशियों की बढ़ती संख्या के मामले को उठाया है। ट्रूडो सरकार में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने विदेशी…
 24 September 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। 32 दिन के भीतर ये दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात रही। मोदी 23…
 24 September 2024
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि वे भारत और चीन के बीच सैंडविच बनकर नहीं रहना चाहते हैं। मोनोकल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अनुरा…
Advt.