नई दिल्ली. पाकिस्तान ने रविवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और अनुभवी शोएब मलिक (Shoaib Malik) के दमदार अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाए. इसके बाद स्कॉटलैंड टीम 6 विकेट पर 117 रन बना पाई और 72 रन से मुकाबला हार गई. मलिक ने इस मैच में तूफानी अर्धशतक जमाया और नाबाद लौटे. जब वह छक्के जमा रहे थे, तो स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) तालियां बजाती नजर आईं.
39 साल के शोएब मलिक ने 18 गेंदों पर 1 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए. मलिक की आक्रामकता का अंदाजा अंतिम ओवर में बने 26 रन से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ा. शोएब मलिक ने अपने करियर की 109वीं टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में 9वां अर्धशतक जमाया. शारजाह में इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में सानिया मिर्जा और उनका बेटा इजहान भी मौजूद थे.