कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में संजय जयसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी- गणेश कुलदीप को हराकर चुनाव जीत लिया है। उपाध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार शर्मा, महिला उपाध्यक्ष उत्तरा राठौर व सचिव के पद पर नूतन सिंह ठाकुर को निर्वाचित घोषित किया गया है।
कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक, संस्कृति सचिव रवि भगत, सह सचिव किरण भान शांडिल्य, ग्रंथालय सचिव पद पर कमलेश श्रीवास विजयी रहे।
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में काफी गहमा-गहमी माहौल में मतदान किया गया। मतदाताओं ने मतदान को लेकर उत्साह बना रहा और अंतिम समय तक 732 में 666 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तदुपरांत मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। दो वर्ष के लिए हो रहे जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ, सहसचिव, ग्रंथालय सचिव, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव के एक-एक पद तथा कार्यकारिणी के छह पद के लिए मतदान किया गया।
न्यायलय परिसर में सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ था। मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने समर्थक अधिवक्ताओं के लिए अलग- अलग स्थान पर टेंट लगा कर बैठक की व्यवस्था की थी। प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अधिवक्ताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान किया। वहीं मतदाता अधिवक्ताओं को मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे।
शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। तदुपरांत 1 घंटे के विश्राम बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी सी.के. शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मतदान की मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराए। रात 9 बजे के बाद परिणाम की घोषणा शुरु हुई।
सबसे पहले कार्यकारिणी का परिणाम सामने आया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए निर्वतमान अध्यक्ष समेत तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक, संस्कृति सचिव रवि भगत, सह सचिव किरण भान शांडिल्य, ग्रंथालय सचिव कमलेश श्रीवास विजयी रहे। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 12 लोग मैदान में उतरे थे। इसमें हरिशंकर श्रीवास मत 420, अंचला राठौर मत 398, लीना साहू मत 367, सावित्री धान्धी मत 342, अमित साहू मत 329, क्रांति श्रीवास मत 305 मतों से विजयी रहे।