कैनबेरा । न्यूजीलैंड में तीन मार्च से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज तय समय से एक सप्ताह पहले शुरू होगी। इसका कारण यह है कि विश्व कप से पहले दोनो ही टीमों को अपनी अनिवार्य क्वारंटीन अवधि को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देने के लिए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि एडिलेड ओवल में 20 जनवरी को टी-20 मुकाबले के साथ सीरीज की शुरुआत होगी। फिर कैनबरा के मनुका ओवल में 27 से 30 जनवरी तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा और इसके बाद तीन, छह और आठ फरवरी को एकदिवसय मैच खेले जाएंगे। पहला एकदिवीसय कैनबरा जबकि आखिरी दो मुकाबले मेलबोर्न में होंगे।
मूल रूप से महिला एशेज सीरीज 27 जनवरी को कैनबरा के मनुका ओवल में टेस्ट मैच के साथ शुरू होनी थी और फिर टी-20 और एकदिवसीय मैच खेले जाने थे। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने एक बयान में कहा, ‘हम दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच एक शानदार श्रृंखला की उम्मीद कर रहे हैं।
प्रत्येक टीम टी-20 और एकदिवसीय विश्व चैंपियन है। ऐसे में सीए को भी कार्यक्रम बनाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना पड़ा, इसी कारण टी-20 मुकाबलों को सिडनी से बाहर ले जाना पड़ा। तीनों टी-20 मैच एडिलेड में निर्धारित किए गए हैं, जिसके बाद टीमें टेस्ट के लिए कैनबरा और एकदिवसीय सीरीज के साथ सीरीज के समापन के लिए मेलबोर्न जाएंगी।'