नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का मानना है कि ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंटों में और अधिक पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में पूर्ण रूप से वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जरुरत रहेगी। लवलीना ने एक कार्यक्रम में ये बात कही।
इस मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत में काफी प्रतिभाऐं हैं और भारतीय खिलाड़ी किसी ओर की अपेक्षा ज्यादा मेहनती हैं। इसके बाद भी मुझे लगता है कि ट्रेनिंग प्रणाली को पूरी तरह से वैज्ञानिक रूप देने की जरुरत है जिससे हम और अधिक पदक जीत सकें। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में हमने काफी विकास किया है और वैज्ञानिक तरीके से ट्रेनिंग भी शुरू की है पर हमें इसे जमीनी स्तर पर भी लागू करना होगा। भारत सरकार भी इन दिनों खेलों के लिये कापफी सहयोग दे रही है। बहुत कुछ कर रही है।’’ यही कारण है कि मैं आज यहां तक पहुंची हूं। साथ ही कहा कि खेलों का शुरु से ही नियमित विषय बनाना चाहिये और खेल विज्ञान पढ़ाई में शामिल रहना चाहिये।