कोरबा कोरबा जिले के विभिन्न विद्यालयों के 36 स्काउट्स, गाइड्स ने पचमढ़ी में साहसिक, चुनौतीपूर्ण और रोमांचकारी गतिविधियों में भागीदारी की। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया था।
पचमढ़ी स्थित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट में आयोजित हुए इस कैंप में राज्य प्रभारी धनुष सिन्हा के नेतृत्व में कोरबा, बिलासपुर, बालोद, गरियाबंद जिले से डेढ़ से अधिक स्काउट्स, गाइड्स ने सम्मिलित हुए।
कोरबा जिले से 38 स्काउट्स, गाइड्स ने प्रभारी एचब्ल्यूबी गाइड केप्टिन सरोज धीवर, रोवर लीडर राजीव साहू, पंकज साहू, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा के नेतृत्व में कैंप में भागीदारी की। पांच दिवसीय कैंप में स्काउट्स, गाइड्स ने रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, कमांडो क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग, ट्रेकिंग, हाइक, नाइट ट्रेकिंग,
हॉर्स राइडिंग, राइफल- पिस्टल शूटिंग, तीरंदाजी, बाधाओं का सामना, नाइट ट्रेकिंग, स्टार गेजिंग, बैकवुड मेन कुकिंग, वाटर एक्टिविटीज और कई और चुनौतीपूर्ण और रोमांचकारी गतिविधियों में भाग लिया। साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट के गुर की सीख ली गई। जिले के स्काउट्स, गाइड्स ने कैंप फायर के दौरान सांस्कृति कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।