महासमुंद। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्रीमती सृष्टि चंद्राकर ने बुधवार को तहसीलदार कोमाखान के संयुक्त दल के साथ थाना कोमाखान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना का रोजनामचा नियमित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। थाने के एमएलसी पंजी संधारित पाए गए। मालखाना, बंदी कक्ष एवं अभिलेख कक्ष में बिजली व्यवस्था नहीं होने पर तत्काल बिजली व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। थाने में लगे सभी तख्तियों को विवेचक कक्ष से बाहर लगाने कहा ताकि आम जन तख्तियों का अवलोकन सुगमता से कर सके। आमजन जो रिपोर्ट लिखवाने आते हैं उनके सद्व्यवहार करने तथा उनकी सेवा के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उन्होंने आज खल्लारी और बी.के. बाहरा में आश्रम, छात्रावास का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आश्रम अधीक्षिका को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सीईओ फकीरचंद पटेल भी साथ थे। साथ ही ग्राम पंचायत बिहाझर से विशेष शिविर की शुरुआत की गई, जिसमें घर-घर भ्रमण कर कुष्ठ, लकवा और सिकल सेल के मरीजों की पहचान कर जांच की गई। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती चंद्राकर ने नवीन न्याय संहिता कार्यशाला में भी आवश्यक मार्गदर्शन दिए।