कोरबा कोयला श्रमिक सभा के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि दीपिका खदान मे ओवरमैन की पुत्री सृष्टि के लिए कोल इंडिया चेयरमैन ने इलाज के लिए 16 करोड की स्वीकृति प्रदान की है जिसका स्वागत करते है।
श्री सिन्हा ने आगे बताया कि कोल इंडिया हमेशा मानव सेवा के लिए अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करते आ रही है चाहे वह देश में बाढ़ हो, आपदा हो, कोई भी जनहित के मुद्दों पर हमेशा कोलइंडिया खरा उतरी है ओवरमैन की पुत्री सृष्टि की इलाज के लिए विदेशों से दवा मंगवा कर इलाज करना जरूरी था जिस पर छत्तीसगढ़ के जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से भी सहायता की मांग की थी
लेकिन बेटी सृष्टि के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं की गई व कारगर कदम नहीं उठाये गए कोल इंडिया जेबीसीसीआई के मेंबरों ने भी समय पर आवाज नहीं उठाई देर से अपनी बात कोल इंडिया चेयरमैन तक पहुंचाई इसके बाद कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक ने भरोसा दिलाया था कि जल्दी ही सृष्टि की इलाज के लिए 16 करोड़ स्वीकृति प्रदान की जाएगी जिसे कोल इंडिया के चेयरमैन ने 16 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर सृष्टि के इलाज के लिए द्वार खोल दिया है कोल इंडिया की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।