सोने की तरह हो CPEC की सुरक्षा... पाकिस्तान की जमीन से चीनी नेता ने शहबाज सरकार को लगाई फटकार
Updated on
22-06-2024 12:16 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल ही में चीन की यात्रा से होकर लौटे थे। बीजिंग यात्रा के दौरान शहबाज ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले से नाराज शी जिनपिंग को मनाने की खूब कोशिश की थी। शहबाज ने सीपीईसी प्रोजेक्ट में शामिल चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा की कसम भी खाई थी, लेकिन ऐसा लगता है चीन की नाराजगी कम नहीं हुई है। अब इस्लामाबाद के दौरे पर आए चीनी मंत्री ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को उसी की जमीन पर फटकार लगाई है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री (IDCPC) लियु जियानचाओ ने कहा हमें सीपीईसी परियोजनाओं के लिए सुधार करने की आवश्यकता है। विश्वास सोने से भी अधिक महत्वपूर्ण है। लियु ने कहा कि सुरक्षा के बिना कारोबारी माहौल में सुधार नहीं हो सकता है। जो लंबे समय में विकास को कमजोर कर सकता है।