भारत को 'विश्वगुरु' बनता देख चीन को महसूस हुई भारी बेइज्जती, जिनपिंग के सरकारी भोंपू ने दिया ज्ञान
Updated on
28-05-2024 02:58 PM
बीजिंग: चीन की लाख कोशिशों के बावजूद शक्तिशाली देश उसके साथ नहीं आ रहे हैं, जबकि उसके पड़ोसी भारत को हर जगह पूछा जा रहा है। यही वजह है कि चीन भारत के साथ रिश्ते ठीक करने के लिए हर उपाय कर रहा है। अब चीन ने अपने सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स के जरिए भारत को चीन के साथ रिश्तों पर ज्ञान दिया है। चीनी सरकार का मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स में एक लेख लिखकर भारत और चीन के ऐतिहासिक संबंधों का जमकर गुणगान किया गया है। साथ ही इसमें मोदी सरकार के पिछले एक दशक के कार्यकाल के दौरान चीन के सामने तनकर खड़े होने की तिलमिलाहट भी नजर आई है। इसमें कहा गया है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हिंदू राष्ट्रवादी प्रवृत्ति के उभार ने चीन के साथ संबंधों को खराब किया है। लेख में भारतीय विद्वानों से चीन के प्रति मोदी सरकार की नीति की आलोचना करने की भी अपील की गई है।