कोरबा कोरबा जिले में 23 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ एवं छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल एसोसियेशन कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय महिला फुटबाल महासंघ, नईदिल्ली के निर्देशानुसार स्व. माता बिंदेश्वरी देवी स्मृति 43वीं राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैंपियनशीप का आयोजन होना है।
इसकी जानकारी भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ के महासचिव शेख मोहम्मद जावेद ने बताया चैम्पियनशीप का आयोजन माह जनवरी 2022 में होना था। लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर यह चैम्पियनशीप जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्थगित कर दिया गया था। अब इसका आयोजन इस माह के अंतिम सप्ताह करने का निर्णय लिया गया है। इस चैम्पियनशीप को सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज के संपादक अब्दुल सुल्तान एवं छत्तीसगढ़ महिला फुटबाल एसोसियशन के महासचिव साजी टी. जॉन अहम भूमिका अदा कर रहे है।
23 मार्च 2022 से 31मार्च 2022 तक कोरबा में आयोजित चैम्पियनशीप में पश्चिम बंगाल, उड़ीशा, आंध्रप्रदेश, तेलांगाना, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, असम, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व मेजबान छत्तीसगढ़ प्रतिनिधित्व कर रही है। चैम्पियनशीप का उद्घाटन मैच सेंट्रल स्टेडियम एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में खेला जाएगा।
इसके अलावा लीग मैच सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम एनटीपीसी एवं अम्बेडकर स्टेडियम बालको नगर में खेला जाएगा। उक्त जानकारी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुशील कुमार दास ने दी है।