साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने विमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 132.1 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी। इससे पहले इस्माइल ने ही 2016 में 128.5 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी।
शबनिम की धारदार गेंदबाजी के बावजूद उन्हें 4 ओवर में एक ही विकेट मिला। जिस कारण उनकी टीम मुंबई इंडियंस को 29 रन से हार का सामना करना पड़ गया। लीग में यह उनकी दूसरी हार है।
दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने किया बॉल का सामना
मंगलवार रात को दिल्ली में होम टीम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। मुंबई ने पहले गेंदबाजी चुनी, इस्माइल ने पहला ओवर फेंका। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी बॉल 132.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी।
फुलर लेंथ गेंड टप्पा खाने के बाद अंदर की ओर स्विंग हुई। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड्स पर लगी। मुंबई ने LBW की अपील की, लेकिन बैटर नॉटआउट रहीं। इस्माइल ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में दिल्ली के ही खिलाफ 128.3 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद भी इस्माइल ने ही फेंकी
क्रिकेट में जब से बॉल की स्पीड नापी जा रही है, तब से विमेंस क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज ने 130 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद नहीं फेंकी थी। इस्माइल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128.5 किमी/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था।
इस्माइल ने अब दिल्ली के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस्माइल 2022 के विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 2 बार 127 किमी/घंटे की स्पीड से भी गेंदबाजी कर चुकी हैं।
शबनिम ने 4 ओवर में 46 रन दिए, मुंबई हारी
शबनिम ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वह दिल्ली के खिलाफ महंगी साबित हुईं। शुरुआती 2 ओवर में 14 रन देने के बाद उन्होंने अपने 4 ओवर का स्पेल 46 रन देकर खत्म किया। उन्हें महज एक ही विकेट मिला।
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 192 रन बनाए। मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी। दिल्ली की जेमिमा रोड्रिग्ज प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुकी हैं शबनिम
35 साल की शबनिम इस्माइल ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। उन्होंने मई 2023 में रिटायरमेंट अनाउंस किया। इससे पहले मार्च 2023 में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था।
तीनों फॉर्मेट के 241 इंटरनेशनल मैचों में शबनिम ने 317 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 127 वनडे, 113 टी-20 और एक टेस्ट मैच खेला।
भारतीयों में झूलन गोस्वामी के नाम रिकॉर्ड
भारतीय महिला गेंदबाजों में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी के नाम है। जो अपने करियर में 128 किमी/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर चुकी हैं। उन्होंने सितंबर 2022 में रिटायरमेंट लिया था।
मेंस क्रिकेट में शोएब अख्तर के नाम रिकॉर्ड
मेंस क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट और ब्रेट ली का नंबर पर आता है, जो 161.1 किमी/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर चुके हैं।
भारतीयों में उमरान मलिक के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2022 के IPL में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए 157 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। इंटरनेशल क्रिकेट में इरफान पठान 2007 में 153.7 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड बना चुके हैं।