मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में कोरोना संक्रमण के कई मामले पाये पाने से हडकंप मच गया है। यहां दो टीमों के 11 खिलाड़ियों सहित 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट के जारी रहने पर संकट छा गया है। इससे पहले भी एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के संक्रमित होने से एक मैच टालना पड़ा था।
वहीं टीम सिडनी थंडर्स ने कहा है कि उसके चार खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं जबकि मेलबर्न स्टार्स ने कहा कि उनके सात खिलाड़ी और आठ सहयोगी स्टाफ से जुड़े लोग संक्रमित हुए हैं। मेलबर्न टीम को अपना अगला मैच पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ रविवार को खेलना है जो अब शायद ही खेला जा सके।
वहीं जिन लोगों को जांच में संक्रमित पाया गया है, उन्हें 7 दिन के लिए अलग-थलग कर दिया गया है।
मेलबर्न टीम ने कहा कि बाकी सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट निगेटिव आया है। इसलिए उन्हें सावधानी के तौर पर अलग रखा गया है हालांकि इनकी दोबारा जांच होगी। इतने सारे मामले सामने आने के बाद अब मेलबर्न और सिडनी टीम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर कार्यक्रम को फिर से बनाने पर भी विचार कर रही है। वहीं इसके साथ ही एशेज सीरीज में भी कोरोना का साया पड़ा है। इसमें भी अब तक नौ लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।