नई दिल्ली । बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हो गये हैं। इससे पहले वह आईपीएल के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार नहीं थे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन पहले आईपीएल के कारण शाकिब ने टेस्ट नहीं खेलने की बात कही थी पर उन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा है। इसलिए अब वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। हसन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद मैं उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करूंगा। शाकिब इससे पहले भी कई बार निजी कारणों का हवाला देकर क्रिकेट से छुट्टी ले चुके हैं। उन्होंने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी नाम वापस ले लिया था।
इससे पहले उन्होंने आईपीएल के लिए 2017- 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरा और पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज छोड़ी थी। शाकिब ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछला टेस्ट पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, मगर उनमें किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा। उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उनके लिए बोली नहीं दिखाई जबकि इस ऑलराउंडर ने आईपीएल में अभी तक 71 मैचों की 52 पारियों में 124.49 की स्ट्राइक रेट से कुल 793 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कुल 63 विकेट लिए हैं।