शार्प ने 2021 के लिए स्मार्ट आफिस एवं स्मार्ट होम साॅल्यूशंस की घोषणा की

Updated on 17-12-2020 01:22 AM
नई दिल्ली :  शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड शार्प काॅर्पोरेशन की पूर्ण अधिग्रहीत भारतीय सब्सिडियरी है, जिसने कोविड-19 के दौर में दूर से काम करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरतों को ध्यान में रख वर्कप्लेस समाधानों का एक खास इंटीग्रेटेड पैकेज प्रस्तुत किया है। इस खास इंटीग्रेटेड पैकेज में मल्टी फंक्शनल प्रिंटर, इंटरैक्टिव टच पैनल, डायनाबुक लैपटाॅप, साॅफ्टवेयर एप्लीकेशंस एवं कमर्शियल एयर प्योरिफायर का अद्वितीय मिश्रण है। इस पैकेज का लाभ स्टार्टअप्स सहित सभी वर्कग्रुप्स को मिलेगा। ये एसएमई, बीएफएसआई, बड़े संस्थानों एवं मल्टीनेशनल काॅर्पोरेट्स के लिए घर पर बैठकर काम करना आसान, सुरक्षित व ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। यह रिमोट वर्किंग पैकेज खरीदा जा सकता है या फिर पे-पर-यूज़ माॅडल द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह और ज्यादा किफायती व उपयोगी हो गया है।
दूर से काम कर रहे वर्किंग एक्ज़िक्यूटिव्स के लिए इस इंटीग्रेटेड काॅर्पोरेट प्रस्तुति के बारे में शिंजी मिनातोगावा, मैनेजिंग डायरेक्टर, शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘शार्प अपने ग्राहकों के लिए ‘सिंपली बैटर बिज़नेस’ (सहज बेहतर व्यवसाय) के लिए भरोसेमंद, टिकाऊ एवं प्रभावशाली आफिस उत्पाद एवं ‘सिंपली बैटर लाईफ’ (सहज बेहतर जीवन) के लिए होम उत्पाद प्रस्तुत करके भारत का नं. 1 क्वालिटी ब्रांड बनने के लिए प्रतिबद्ध है। व्यवसाय की निरंतरता सुनिश्चित करने पर शार्प के फोकस द्वारा वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए यह खास डिज़ाईन का पैकेज निर्मित हुआ। इससे आफिस की उत्पादकता एवं एफिशियंसी बढ़ेगी और आफिस एवं घर से काम करने वाले कर्मचारियों के लिए काम करने का एक सुरक्षित वातावरण बनेगा।’’
स्मार्ट आफिसः 1. इंटीग्रेटेड डील के तहत, शार्प, कलर एवं मोनो में काॅन्टैक्टलेस प्रिंटिंग के साथ हाई-एंड डिजिटल मल्टीफंक्शनल प्रिंटर (एमएफपी) एक्सेस कार्ड, डेटा सिक्योरिटी एवं एआई क्षमताओं जैसे वाॅईस असिस्ट व दस्तावेजों को डिजिटाईज़ करने के लिए हाईस्पीड स्कैनिंग के साथ प्रस्तुत करता है। 10.1 इंच के टच पैनल के साथ अब वन ड्राईव, गूगल ड्राईव, शेयर प्वाईंट, बाॅक्स आदि क्लाउड प्लेटफाॅम्र्स को इंटीग्रेट करना आसान हो गया है, ताकि आन-द-गो रहते हुए दस्तावेज एक्सेस किए जा सकें। 2. विंडोज़ कोलाबोरेशन डिस्प्ले - नैक्स्ट जनरेशन इंटरैक्टिव डिस्प्लेस्पेस का बेहतर यूटिलाईज़ेशन सुनिश्चित करता है, ताकि मीडिंग, बोर्डरूम्स एवं ट्रेनिंग रूम्स में ज्यादा प्रोडक्टिव सहयोग हो सके। इससे घर या आफिस से काम करते हुए आफिशियल काॅन्फ्रेंस आयोजित करने के तरीके में क्रांति आ जाएगी। यह डिस्प्ले माईक्रोसाॅफ्ट एवं स्काईप से बिज़नेस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें 4के अल्ट्रा एचडी 70’’ क्लास इंटरैक्टिव डिस्प्ले, 12+12वाॅट बिल्ट-इन स्पीकर, हाई क्वालिटी 4के कैमरा एवं एक आईओटी सेंसर हब है, जो माईक्रोसाॅफ्ट 365 कोलाबोरेशन टूल्स के साथ सुगमता से काम करता है। 3. डायनाबुक लैपटाॅप में बेहतरीन तकनीकी विशेषताएं, जैसे 14’’ एचडी एंटी-ग्लेयर इंटेल कोर आई5-10210यू क्वाड कोर प्रोसेसर, 8जीबी डीडीआर4 2400 मेगाहर्ट्ज, 512जीबी एम.2 पीसीएलई एसएसडी, विंडोज़ 10 प्रो (64 बिट) है, जो मोबाईल रहते हुए आपकी जिंदगी आसान बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह लैपटाॅप बिज़नेस एवं शिक्षा कार्यों के लिए डिज़ाईन किया गया है और हाई क्वालिटी, भरोसेमंद एवं शानदार परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। 4. शार्प कमर्शियल एयर प्योरिफायर एफयू551के में ड्युअल टेक्नाॅलाॅजी, ‘एक्टिव’ प्लाज़्माक्लस्टर टेक्नाॅलाॅजी एवं ‘पैसिव’ फिल्ट्रेशन प्रक्रिया है। शार्प एयर प्योरिफायर में ट्रू हेपा फिल्टर लगे हैं, जो हर बार उनमें से हवा गुजरने पर 99.97 प्रतिशत पीएम2.5, बारीक धूल और 0.3म्यूएम आकार तक के अन्य कणों को हवा से साफ करते हैं। शार्प की पेटेंटेड प्लाज़्माक्लस्टर टेक्नाॅलाॅजी 30 से ज्यादा ग्लोबल लैबोरेटरी द्वारा सर्टिफाई की गई है, जिनमें इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाॅजी, दिल्ली भी शामिल है। शार्प एयर प्योरिफायर इनडोर हवा से अनेक बैक्टीरिया एवं वायरस को दूर कर उसकी गुणवत्ता में सुधार करते हैं और महामारी के इस दौर में कर्मचारियों के बीच क्राॅस इन्फेक्शन की संभावना को कम करते हैं।
स्मार्ट होमः 1. इंटीग्रेटेड डील के तहत शार्प खास वर्क फ्राॅम होम के लिए डिज़ाईन किया गया काॅम्पैक्ट स्मार्ट ए4 मल्टीफंक्शनल प्रिंटर प्रस्तुत करता है, जिसमें फुल साईज़ आफिस मल्टीफंक्शनल प्रिंटर की क्षमताएं हैं। 2. शार्प की बिग पैड सीरीज़ पीएन 40टीसी1 मीटिंग्स एवं कम्युनिकेशन को सुगम व ज्यादा प्रोडक्टिव बनाती है। अभिनव शार्प टच व्यूईंग साॅफ्टवेयर, शार्प डिस्प्ले कनेक्ट, पेन साॅफ्टवेयर के साथ आप छोटी मीटिंग को ज्यादा सफल बनाकर बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। 3. डायनाबुक लैपटाॅप टेक्रा ए40-जी में बेहतरीन तकनीकी खूबियां - 14’’ एचडी एंटीग्लेयर इंटल कोर आई5-10210यू क्वाड कोर प्रोसेसर, 8जीबी डीडीआर4 2400 मेगाहर्ट्ज, 512जीबी एम.2 पीसीएलई एसएसडी, विंडोज़10 प्रो (64 बिट) है, जो मोबाईल जीवन को आसान बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह लैपटाॅप बिज़नेस एवं शिक्षा कार्यों के लिए डिज़ाईन किया गया है और हाई क्वालिटी, भरोसेमंद एवं शानदार परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। 4. शार्प एयर प्योरिफायर (एफपी-जे40एम-डब्लू) में एडवांस्ड प्लाज़्माक्लस्टर टेक्नाॅलाॅजी है, जो आपको बिल्कुल प्राकृतिक हवा देती है। शार्प रूम एयर प्योरिफायर में पेटेंटेड प्लाज़्माक्लस्टर टेक्नाॅलाॅजी है, जो पाॅज़िटिव एवं नेगेटिव आयन उत्पन्न कर जम्र्स को न्यूट्रलाईज़ कर देती है। इससे इनडोर हवा शुद्ध होती है और प्राकृतिक बन जाती है। इसमें 3 फिल्टर हैं, यह पीएम2.5, बारीक धूल और 0.3म्यूएम आकार तक के अन्य कणों को हवा से साफ करते हैं। इसकी फिल्टर लाईफ 2 साल है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.