पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। 41 साल के शोएब ने 30 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से अब शादी की। शोएब ने शनिवार को सना के साथ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
शोएब की पहली शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी। जिनसे तलाक के बाद उन्होंने 2010 में भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की। सानिया और शोएब के तलाक के बारे में अब तक कोई खबर नहीं है।
सानिया मिर्जा ने लिखा था, 'तलाक मुश्किल है'
सानिया मिर्जा ने बुधवार को लिखा था कि तलाक मुश्किल है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर इंग्लिश में लिखा था, 'शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है, अपनी मुश्किलें खुद चुनें। जीवन आसान नहीं, ये हमेशा ही मुश्किल रहेगा लेकिन हम मुश्किल को चुन सकते हैं। ध्यान से चुनें।'
सानिया के बुधवार को स्टोरी पोस्ट करने के बाद अब शनिवार को शोएब मलिक ने तीसरी शादी ही कर ली। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ही नई पत्नी सना जावेद के साथ फोटो पोस्ट कर तीसरी शादी के बारे में बताया।
शोएब ने सोशल मीडिया पर तीसरी पत्नी के साथ फोटो शेयर की
शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की फोटो पोस्ट की। उन्होंने अपने बायो में पति शोएब मलिक का नाम भी जोड़ लिया। पहले उनके अकाउंट पर 'सना जावेद' लिखा हुआ था लेकिन अब उन्होंने अपने अकाउंट पर 'सना शोएब मलिक' लिख लिया। इंस्टाग्राम पर उनकी भी आखिरी पोस्ट मलिक के साथ शादी की ही है। जिसका कैप्शन है, 'अलाहम्दुलिल्लाह, और उन्होंने हमें जोड़े में बनाया।'
सानिया से 5 महीने डेटिंग के बाद की थी शादी
सानिया-शोएब की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। दोनों 2009-2010 में एक-दूसरे से ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में फिर मिले।
सानिया टेनिस खेलने पहुंची थीं और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने। इस समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी। यहां जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था।
करीब 5 महीने तक एक-दूसरे को जानने के बाद 2010 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी। 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में दिया गया था।
शादी के 8 साल बाद जन्मा बेटा
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी के 8 साल बाद 2018 में उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ।सानिया ने अपनी आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ में लिखा है कि शोएब उनकी लाइफ में उस समय आए थे, जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं।
सानिया ने पिछले साल जनवरी में लिया था रिटायरमेंट
शोएब की दूसरी पत्नी सानिया भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं, उन्होंने जनवरी 2023 में खेल से रिटायरमेंट ले लिया। भारत के रोहन बोपन्ना के साथ उन्होंने हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में फेयरवेल मैच खेलकर टेनिस को अलविदा कहा।
सानिया ने टेनिस करियर में ज्यादा मैच डबल्स और मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में ही खेले। उन्होंने 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 2016 के रियो ओलिंपिक में वह सेमीफाइनल स्टेज तक भी पहुंची थीं। ग्रैंड स्लैम के अलावा वह करियर में अलग-अलग लेवल पर 43 खिताब जीत चुकी हैं।
शोएब ने इंस्टाग्राम बायो से हटाया था सानिया का नाम
सानिया मिर्जा और शोएब के बीच तलाक की खबरें पिछले एक साल चर्चा में थीं। इससे पहले, जुलाई में शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया था। शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने बायो से हटा दिया था।
शोएब ने पहले अपने बायो में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुए लिखा था 'हसबैंड टु ए सुपरवुमन'। उन्होंने बाद में यह लाइन अपने बायो से हटा दी। इसकी जगह लिखा- लिव अनब्रोकन।
मलिक ने 2021 में खेला था आखिरी मैच
शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद 2001 में टेस्ट और 2006 में टी-20 डेब्यू भी किया। 2019 में उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की। उनके नाम टेस्ट में 1898, वनडे में 7534 और टी-20 में 2435 रन हैं।
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में शोएब पाकिस्तान से खेले, जिसमें टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी-20 के रूप में 20 नवंबर 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।
आयशा सिद्दीकी से हुई थी पहली शादी
मलिक ने तीसरी बार शादी की। उनकी पहली शादी 2002 में हैदराबाद की मॉडल आयशा सिद्दीकी से हुई। जिनसे 2010 में तलाक लेने के बाद शोएब ने सानिया मिर्जा से दूसरा निकाह किया। दोनों का रिलेशन 14 साल चला और अब उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी भी कर ली।