नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल के 2022 सत्र में किसी नई टीम के कप्तान बन सकते हैं। श्रेयस इसी कारण नीलामी में शामिल होना चाहते हैं। आईपीएल के अगले सत्र में दो नई टीमें आ रही हैं जिन पर इस बल्लेबाज की नजरें हैं। अय्यर ने पिछले सत्र में अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था। वह चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण में टीम से बाहर थे।
दूसरे चरण में उन्हें एक बल्लेबाज के रुप में टीम में जगह मिली थी। तब उनकी जगह ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार अय्यर टीम की अगुआई करना चाहते थे पर ऋषभ के इस सत्र शानदार कप्तानी करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स में उन्हें इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। आईपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ 2 नई फ्रेंचाइजी डेब्यू करेंगी और इसे देखते हुए अय्यर दिल्ली से अपने को अलग करके नीलामी में उतरेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ अय्यर का सफर साल 2015 में शुरू हुआ था और साल 2018 में गौतम गंभीर के सत्र के बीच में ही कप्तानी से हटने के बाद अय्यर को कप्तान बनाया गया था। इसके बाद से ही अय्यर ने बेहतरीन तरीके से टीम की कप्तान की और दो बार टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2020 का खिताबी मुकाबला खेला था, मगर टीम इसमें 5 विकेट से हार गयी थी।