धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली फील्ड पर अपनी अलग तरह की एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। उनमें हमेशा एक अलग सी उर्जा देखने को मिलती है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और आरसीबी के मैच में इस चीज का हमें एक और उदाहरण देखने को मिला। विराट कोहली ने बल्ले के साथ-साथ फील्ड में भी दर्शकों का मनोरंजन किया।
राइली रूसो ने फिफ्टी जड़ने के बाद किया स्नाइपर सेलिब्रेशन
आरसीबी द्वारा दिए गए विशाल टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के लिए खूंखार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो ने धमाकेदार बैटिंग की। उन्होंने बेंगलुरु के गेंदबाजों को जमकर धोया। रूसो ने महज 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी।रूसो ने अपनी 27 गेंद की पारी में 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 225 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। हालांकि जब वह आउट हुए तो विराट कोहली ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
विराट कोहली ने राइली रूसो को किया ट्रोल
दरअसल, पंजाब किंग्स की पारी का 9वां ओवर आरसीबी की तरफ से अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा डाल रहे थे। उस ओवर की आखिरी गेंद पर राइली रूसो स्ट्राइक पर थे। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह बाउंड्री के पास अपना कैच दे बैठे। बता दें कि जब राइली रूसो ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तो उन्होंने स्नाइपर सेलिब्रेशन किया था। ऐसे में रूसो के आउट होने के बाद विराट कोहली ने उनसे बदला ले लिया। रूसो के आउट होने के बाद विराट ने भी स्नाइपर सेलिब्रेशन कर उन्हें ट्रोल किया।
60 रन से जीती आरसीबी
आरसीबी ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों में पंजाब किंग्स को डोमिनेट किया। आरसीबी ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 241 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आरसीबी 60 रन से मैच जीतने में सफल रही।