'तारक मेहता' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण 5 दिन से लापता : पुलिस को किडनैपिंग की आशंका

Updated on 27-04-2024 11:45 AM

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 5 दिनों से लापता हैं। बीते 22 अप्रैल को वो दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे जिसके बाद से किसी को उनकी कोई खबर नहीं थी।

मामले में गुरुचरण के पिता ने 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग कम्प्लेन दर्ज कराई थी। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है जिसमें गुरचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं।

24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बता रहा है। पुलिस ने जब उनके फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं।

गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने कहा, 'SHO ने उन्हें कॉल करके आश्वासन दिया है कि वो मेरे बेटे को जल्दी ढूंढ लेंगे। उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और खुश होगा। वो इस समय जहां भी है, बस रब उसकी खैर करे।'

दो घंटे एयरपोर्ट पर इंतजार किया पर वो नहीं आए
उन्होंने बताया- ‘गुरुचरण 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे। कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी। उस दिन उन्होंने रात के साढ़े 9 बजे मुझे मैसेज किया जिसमें लिखा था- 'स्टार्ट सून'।

उनकी 9.30 बजे की फ्लाइट थी और वो मुंबई एयरपोर्ट पर 11.40 बजे लैंड करने वाले थे। मैं उन्हें पिक करने के लिए 11.25 तक एयरपोर्ट पहुंच गई थी।

पार्किंग की लाइन बहुत लंबी होती है। इसी वजह से मैंने सोचा कि उनका फोन आएगा तो पार्किंग में जाकर पिक-अप करूंगी। दो घंटे तक वहां उनका इंतजार किया लेकिन वो नहीं आए।’

एक नंबर स्विच ऑफ हुआ, दूसरे पर रिंग जाती रही
फैमिली फ्रेंड ने आगे बताया- ‘गुरुचरण के पास दो मोबाइल नंबर हैं जिसमें से एक स्विच ऑफ था, वहीं दूसरे नंबर पर लगातार रिंग जा रही थी।

मैंने काफी देर वेट किया पर फिर रात के 1 बजे अपने घर निकल आई। मैंने उनके पिता को कॉल करके इन्फॉर्म कर दिया।

मुझे लगा कि वो शायद फ्लाइट में बैठे ही ना हों या उनकी फ्लाइट मिस हो गई हो। लेकिन उनके पिता ने बताया कि वो घर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके थे।

इसके बाद उनके दूसरे फोन नंबर पर मैंने 2 दिनों तक कॉल किया पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।’

पेट दर्द की वजह से 4 दिन से कुछ खाया नहीं था
इसके बाद गुरुचरण की फैमिली फ्रेंड उनके पिता के कहने पर उनके मुंबई वाले घर भी गए पर वहां पर ताला लगा हुआ था। उनकी मां ने भी बताया कि गुरुचरण घर से निकले तो थे पर उनकी तबियत खराब थी। वे काफी कमजोर थे। उनके पेट में काफी दर्द था जिस वजह से उन्होंने 4 दिनों कुछ भी खाया नहीं था।

PNR से पता चला फ्लाइट बुक तो की पर शायद बोर्ड नहीं किया
गुरुचरण की दोस्त ने आगे बताया- ‘अगले दिन मैं मुंबई के रॉयल पाम स्थित एक गुरुजी के आश्रम में गुरुचरण के लिए प्रार्थना करने पहुंची। वहां मुझे रोता देख एक सेवागार ने मुझसे गुरुचरण के बारे में पूछा। मैंने उन्हें पूरी बात बताई तो उन्होंने फ्लाइट की डिटेल निकलवाई।

हमें सिर्फ इतना पता था कि वो दिल्ली से मुंबई की 9:30 बजे की फ्लाइट में बैठे हैं। इसी जानकारी के आधार पर सेवागार ने पता किया कि वह विस्तारा की फ्लाइट थी। हमने फ्लाइट का PNR निकलवाया तो पता चला कि उन्होंने टिकट बुक की थी लेकिन शायद बोर्ड नहीं किया।’

खबर सुनकर झटका लगा- मंदार
वहीं इस मामले पर शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाडकर ने कहा- ‘यह खबर सुनकर मुझे बड़ा झटका लगा। उम्मीद है कि वो जहां भी होंगे सेफ होंगे। वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनके साथ कुछ बुरा होगा।’

बता दें कि गुरचरण ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। हालांकि, कुछ वक्त पहले उन्होंने यह शो छोड़ दिया था। शो के साथ हीउन्होंने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2024
राजधानी रांची के लगभग 15 किमी दूर बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के चार नवजात बच्चों की मौत हो गई है। जिस बाघिन के नवजात की मौत हुई है उसका…
 15 May 2024
शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 30 मई तक बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार (15 मई) की सुनवाई…
 15 May 2024
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दावा किया कि स्वाति की जान खतरे में है। स्वाति के साथ…
 15 May 2024
मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने वाली जगह पर बुधवार (15 मई) को लगातार तीसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच मंगलवार (14 मई) की रात मलबे के नीचे…
 15 May 2024
एंटी टेरर लॉ केस में जेल में बंद न्यूज क्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ को रिहा किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया और रिहाई…
 14 May 2024
भारत राष्ट्रवादी समिति (BRS) नेता और दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी के कविता की नई चार्जशीट पर दिल्ली की अदालत 14 मई को विचार करेगी। दिल्ली शराब नीति मामले…
 14 May 2024
IMA प्रेसिडेंट डॉ. आरवी अशोकन मंगलवार (14 मई) को पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट पर अपने विवादित बयान पर जवाब पेश करेंगे।भ्रामक विज्ञापन के मामले में 23 अप्रैल…
 14 May 2024
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को 12 साल की रेप विक्टिम को अपनी प्रेग्नेंसी टर्मिनेट करने की अनुमति दी है। कोर्ट ने यह फैसला उसके कल्याण और सुरक्षा को मद्देनजर रखते…
 14 May 2024
दिल्ली पुलिस ने 40 साल के एक शख्स को फ्लाइट्स में अपने को-पैसेंजर्स की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते एक…
Advt.