मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में आकांक्षी विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत तारामटोला में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों को मृदा स्वायल हेल्थ कार्ड विपरीत किया गया। कार्यक्रम में मृदा वैज्ञानिक व्ही मनीष द्वारा मृदा परीक्षण के महत्व व लाभ तथा मृदा परीक्षण के आधार पर संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरक का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दिया गया। कीट व्याधि वैज्ञानिक श्री कमलेश कुमार द्वारा धान तथा दलहन तिलहन फसलों पर लगने वाले कीट व्याधि के लक्षण तथा उसके उपचार की जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।