मुंबई । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि बैंक की कुछ सर्विसेज 4 और 5 सितंबर को प्रभावित रहने वाली हैं। एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, योनो, योनो बिजनेस, योनो लाइट, आईएमपीएस जैसी सर्विसेज प्रभावित होने वाली है। एसबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी डिजिटल लेनदेन करने हैं तो उसे जल्द पूरा कर लें। 4 सितंबर को रात 10.35 बजे से 5 सितंबर की रात 1.35 तक मेंटेनेंस एक्टिविटी करेंगे। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस, आईएमपीएस, यूपीआई सर्विसेज प्रभावित रहेगी। हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है कि एसबीआई की कोई सर्विस प्रभावित हुई है। इससे पहले 6 और 7 अगस्त को बैंक की कुछ सर्विसेज बंद रही थी। इससे पहले भी बैंक ने 16 और 17 जुलाई को रात 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट (150 मिनट) तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सर्विस को बंद किया था। मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते 10 जुलाई को रात के 10.45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12.15 तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई और योनो लाइट की सर्विसेज काम नहीं कर रही थी