जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को सात विकेट से हराकर एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ ही इस मैदान पर भारतीय टीम का 29 साल का अजेय रहने का रिकार्ड भी टूट गया है।
भारतीय टीम ने यहां पांच टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उसे एक मुकाबले में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा था। इन 5 टेस्ट मैचों में से दो मैच भारत ने जीते थे, जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे थे। कप्तान डीन एल्गर की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की है। नियमित कप्तान विराट कोहली के बाहर रहने के कारण इस मैच में भारतीय टीम लोकेश राहुल की कप्तानी में उतरी थी। दोनों टीमों के बीच
टीम इंडिया ने इससे पहले, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में जोहानिसबर्ग में टेस्ट मैच खेले थे पर वह पिछले 29 साल से यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी थी।
जोहान्सबर्ग में भारत ने जो दो टेस्ट जीते थे, उनमें से एक जीत द्रविड़ की और दूसरी कोहली की कप्तानी में मिली थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में खेले गए टेस्ट मैच को 63 रनों से जीता था। इन दो जीत के अलावा 1992, 1997 और 2013 में भारतीय टीम के मैच यहां ड्रॉ रहे थे।