जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 29 वर्षीय डी कॉक ने भारतीय टीम के हाथों पहले टेस्ट में अपनी टीम को मिली हार के बाद यह घोषणा की। वहीं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि डी कॉक टी20 लीग के साथ ही एकदिवसीय प्रारूप में खेलना जारी रखेगा।
सीएसए ने अपने एक बयान में कहा कि इस क्रिकेटर ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और अपने सीमित ओवरों के करियर को लंबा करने के लिए यह फैसला किया है।
वहीं अपने संन्यास पर डी कॉक ने कहा कि यह आसान निर्णय नहीं था। मैंने यह सोचने के लिए बहुत समय लिया कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए जब साशा और मैं अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और अध्याय के दौरान अपने परिवार को समय देना चाहता हूं।
डी कॉक ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गक्बेरहा में टेस्ट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने करियर के 54 मैचों में 38.82 के औसत और 70.93 के स्ट्राइक रेट से 3300 रन बनाए हैं। उनका सबसे ज्यादा स्कोर नाबाद 141 रहा है। उनके नाम 232 के सर्वाधिक स्कोर के साथ टेस्ट में 6 शतक और 22 अर्धशतक हैं जिसमें 221 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल हैं।