केपटाउन । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट का परिणाम कई सवाल उठाने को मजबूर कर गया है। साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता था। इसके साथ उसने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है। मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल (डब्ल्यूटीसी पाइंट टेबिल) में भी बड़ा बदलाव हुआ है।
टीम इंडिया को जहां नुकसान हुआ है, तो साउथ अफ्रीका की टीम एक पायदान ऊपर आ गई है। श्रीलंका की टीम टॉप पर बनी हुई है। हर मैच के जीतने पर एक टीम को 12 अंक मिलते हैं। औसत अंक के आधार पर टॉप टीम का फैसला होता है।
श्रीलंका की टीम 100 फीसदी औसत अंक के साथ नंबर-1 पर है। उसके 2 मैच के बाद 24 अंक है। ऑस्ट्रेलिया के 83.33 फीसदी अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। 3 में जीत मिली है, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कुल 40 अंक हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो मैच जीतने में हर टीम को 12 अंक, जबकि ड्रॉ रहने पर 4 अंक मिलते हैं।
टीम इंडिया टेबल में एक पायदान नीचे चौथे से पांचवे पर आ गई है। उसके 53 अंक है। टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। 4 में उसे जीत मिली है। 3 में हार मिली है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम के कुल 49.07 फीसदी अंक हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें से चौथे नंबर पर आ गई है।
उसके 3 मैच में बाद 24 अंक के साथ कुल 66.66 फीसदी अंक हैं। उसने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच में उसे हार मिली है। पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाक के 36 अंक के साथ कुल 75 फीसदी अंक हैं। न्यूजीलैंड (16 अंक) 33.33 फीसदी अंक के साथ छठे, बांग्लादेश (12 प्वाइंट) 25 फीसदी अंक के साथ सातवें, वेस्टइंडीज (12 अंक) 25 फीसदी अंक के साथ आठवें और इंग्लैंड (10) 10.41 अंक के साथ 9वें स्थान पर है।