नई दिल्ली । पिछले सप्ताह सोयाबीन डीगम, पामोलीन और कच्चे पाम तेल का आयात शुल्क मूल्य बाजार भाव से कम बनाए रखने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सोयाबीन डीगम तेल, पामोलीन और सीपीओ तेल कीमतों में गिरावट का रुख रहा, जबकि सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग होने की वजह से सोयाबीन दाना और लूज के भाव सुधार के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि बीते सप्ताह सीपीओ और सोयाबीन डीगम तेल का आयात शुल्क मूल्य बाजार भाव से 300-400 रुपए क्विंटल नीचे बनाये रखा गया था। वैसे तो इस आयात शुल्क मूल्य को पिछले पखवाड़े के स्तर पर ही रखा गया है, लेकिन यह इन तेलों के हाजिर भाव से काफी कम है जिसमें काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है। इसके कारण सोयाबीन और सीपीओ के भाव प्रभावित होने से सीपीओ और सोयाबीन डीगम तेल के अलावा पामोलीन दिल्ली, पामोलीन कांडला, सोयाबीन दिल्ली और सोयाबीन कांडला तेल कीमतों में भी गिरावट आई। उन्होंने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग बढ़ने से सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज के भाव सुधार के साथ बंद हुए। समीक्षाधीन सप्ताहांत में मांग होने के बीच देश की मंडियों में आवक घटने से सरसों दाने की कीमत में तेजी आई। उन्होंने कहा कि आगे जाकर त्योहारी मांग बढ़ेगी ही, और सरसों तेल का कोई विकल्प नहीं है।
बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 225 रुपए का लाभ दर्शाता 8,400-8,450 रुपए प्रति क्विंटल हो गया, जो पिछले सप्ताहांत 8,175-8,225 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव 420 रुपए की मजबूती के साथ 17,000 रुपए क्विंटल हो गया। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव क्रमश: 45-45 रुपए के सुधार के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 2,605-2,655 रुपए और 2,690-2,800 रुपए प्रति टिन (15 लीटर) पर बंद हुए।समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दाना और लूज के भाव क्रमश: 475 रुपए और 200 रुपए का सुधार दर्शाते क्रमश: 9,100-9,500 रुपए और 8,800-9,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 30 रुपए, 50 रुपए और 120 रुपए की हानि दर्शाते क्रमश: 15,000 रुपए, 14,900 रुपए और 13,540 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली (तिलहन) के भाव 6,820-6,965 रुपए पर पूर्ववत रहे। जबकि मूंगफली गुजरात 70 रुपए सुधार के साथ 15,570 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड का भाव 10 रुपए सुधार के साथ 2,395-2,525 रुपए प्रति टिन पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 110 रुपए घटकर 11,900 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल के भाव क्रमश: 220 रुपए और 190 रुपए की हानि दर्शाते क्रमश: 13,430 रुपए और 12,320 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बिनौला तेल की कीमत 200 रुपए घटकर 14,350 रुपए क्विंटल रह गई।