लुसाने । रुस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही खेल जगत ने भी उससे किनारा कर लिया है। अब खेल पंचाट ने विश्व कप प्लेऑफ को लेकर पोलैंड को रूस के खिलाफ खेले बिना ही बाई देने के फीफा और यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) के फैसले को बदलने से इंकार कर दिया है। फीफा ने आठ मार्च को अपने फैसले में पोलैंड को रूस के खिलाफ खेले बिना ही बाई दे दी थी। वहीं इस फैसले को रूस ने खेल पंचाट में चुनौती दी थी।
खेल पंचाट के निर्णय से साफ है कि अब पोलैंड विश्व कप में जगह बनाने के लिए अगले सप्ताह स्वीडन या चेक गणराज्य की मेजबानी करेगा। इससे पहले इन तीनों टीमों ने रूस के खिलाफ खेलने से इंकार कर दिया था। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही दुनिया भर के खेल महासंघों ने रुसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिये हैं। रुस के साथ ही बेलारुस को भी बाहर कर दिया गया है।