चटगांव (बांग्लादेश): सुनील गावस्कर (66), मोहिंदर अमरनाथ (70), गुंडप्पा विश्वनाथ (68), अशोक मांकड (50), सैयद किरमानी (64) और बिशन सिंह बेदी (50) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 1976 में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 524/9d का विशाल स्कोर खड़ा किया था। किसी बल्लेबाज के शतक लगाए बिना पूरी टीम का यह टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड था। अब 48 साल बाद श्रीलंका ने इसे चकनाचूर कर दिया है। बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 531 रन पर घोषित की।
श्रीलंका के छह बल्लेबाजों की फिफ्टी
श्रीलंका के छह बल्लेबाजों ने मैच में अर्धशतक जमाया, इसके जवाब में बांग्लादेश ने खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन छह विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश अभी पहली पारी के हिसाब से 395 रन से पीछे है। श्रीलंका के लिए कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि लगातार अंतराल पर विकेट नहीं गवाए। पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले कामिंडु मेंडिंस 92 रन बनाकर नाबाद रहे क्योंकि 10वां विकेट रन आउट से गिरा। कुसल मेंडिस ने 93 रन, दिमुथ करूणारत्ने ने 86 रन, कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने 70 रन, दिनेश चांदीमल ने 59 रन और सलामी बल्लेबाज निशान मदुसंका ने 57 रन बनाए।
बांग्लादेश पर हार का खतरा
एक साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे शाकिब-अल-हसन ने 110 रन देकर तीन विकेट झटके। हसन महमूद ने दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने सुबह चार विकेट पर 314 रन से खेलना शुरू किया। चांदीमल ने 26वां और डिसिल्वा ने 14वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा। फिलहाल शहादत हुसैन दो रन और मोमिनुल हक 7 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका ने तीन मैच की टी-20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया था तो बांग्लादेश ने तीन मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
श्रीलंका के छह बल्लेबाजों की फिफ्टी
श्रीलंका के छह बल्लेबाजों ने मैच में अर्धशतक जमाया, इसके जवाब में बांग्लादेश ने खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन छह विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश अभी पहली पारी के हिसाब से 395 रन से पीछे है। श्रीलंका के लिए कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि लगातार अंतराल पर विकेट नहीं गवाए। पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले कामिंडु मेंडिंस 92 रन बनाकर नाबाद रहे क्योंकि 10वां विकेट रन आउट से गिरा। कुसल मेंडिस ने 93 रन, दिमुथ करूणारत्ने ने 86 रन, कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने 70 रन, दिनेश चांदीमल ने 59 रन और सलामी बल्लेबाज निशान मदुसंका ने 57 रन बनाए।
बांग्लादेश पर हार का खतरा
एक साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे शाकिब-अल-हसन ने 110 रन देकर तीन विकेट झटके। हसन महमूद ने दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने सुबह चार विकेट पर 314 रन से खेलना शुरू किया। चांदीमल ने 26वां और डिसिल्वा ने 14वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा। फिलहाल शहादत हुसैन दो रन और मोमिनुल हक 7 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका ने तीन मैच की टी-20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया था तो बांग्लादेश ने तीन मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।